Freelancing से पैसे कैसे कमाए :
Freencing से पैसे कमाना आज कल बहुत सरल है। यदि आप एक फ्रीलांसर बनना चाहते है और पैसे कमाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
यादि आप इसे पार्ट टाइम करते हैं तो महीने का 30 से 40 हजार आराम से कमा सकते हैं और यदि फुल टाइम करे तो महीने का 1 लाख से भी ज्यादा कमा सकते हैं।
- क्षमता और क्षेत्र का चुनाव करके:
ऑनलाइन प्लेटफार्म चुने :
Freenalcing के लिए काफी ऑनलाइन प्लेटफार्म है जैसे–upwork, freelance, Fiverr, toptal आदि।
इन प्लेटफार्म पर अपना एकाउंट बनाए और अपने क्षेत्र मे काम दूंढे।
Portfolio तैयार करे :
एक अच्छा पोर्टफोलियो बनाए जो आपके काम को दिखाए। यदि आप एक ग्राफिक डिजाइनर है तो अपने अच्छे डिजाइन सैंपल जैसे – logo, Banner, Brochure, website design, आदि को पोर्टफोलियो में शामिल करे ।
Self – promotion करे :
अपने स्किल्स और सर्विसेस को सोशल मीडिया प्लेटफार्म और अपने प्रपोजल वेबसाइट के थ्रो प्रमोट करे।
Linkdin, twitter, facebook, Instagram, जैसे प्लेटफार्म पर अपने काम को शेयर करें और अपनी ऑनलाइन प्रेजेंस बनाए।
Bid करके काम पाए :
फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म पर आपको काम करने के लिए बीड देना पड़ेगा। आपको क्लाइंट्स के प्रोजेक्ट्स पर प्रपोजल सबमिट करना होगा। जिसमे आप अपनी स्किल्स, एक्सपेरिंस, और चार्जेस मेंशन करे। आपके प्रपोजल की क्वालिटी और आपका पोर्टफोलियो इंपैक्ट आपको काम दिलाने में मदद करेगा।
अच्छे से अच्छे रिलेशनशिप्स बनाए :
एक फ्रीलांसर के लिए कस्टमर सेटिस्फेक्शन और लॉन्गटर्म रिलेशनशिप भी महत्वपूर्ण है। अपने क्लाइंट्स के साथ अच्छा व्यवहार करे और उनके एक्सपेक्टेशन को पूरा करने की कोशिश करे। संतुष्ट क्लाइंट्स आपको रैफरल और रिपीट बिजनेस प्रोवाइड करवा सकते हैं।
काम के समय और पेमेंट्स का प्रबंध करे :
अपने काम के लिए समय को अच्छे से मैनेज करे और डीडलाइंस को पूरा करे। पेमेंट्स की बात पर पहले से समझौता करे और ऑनलाइन पेमेंट्स पाने के तरीके का इस्तेमाल करके अपने पैसे प्राप्त करने का तरीका सेट करे।
फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने के लिए समय मेहनत और सही अप्रोच की जरूरत होती हैं। इसे अपनी कंसिस्टेंसी और प्रोफेशनल एटीट्यूड के साथ निभाए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें